सेंट एंजेल्स में चल रहे समर कैंप में बच्चों ने तम्बू बनाना सीखा

महेंद्र ,गिरी संवाददाता

बागपत,सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप का समापन हो गया। समर कैंप के अंतिम दिवस पर स्कूल के छात्र–छात्राओ ने तम्बू निर्माण एवं स्काउटिंग व गाइडिंग की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रशिक्षण लिया।इसके अतिरिक्त स्कूल के छात्र–छात्राओ ने मार्शल आर्ट, क्रिकेट, पूलपार्टी, आर्ट एंड क्राफ्ट , म्यूजिक , डांसिंग इत्यादि विभिन्न प्रकार की खेल एवं मनोरंजक गतिविधियों में प्रतिभाग किया एवं उनका जमकर लुत्फ़ उठाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले छात्र–छात्राओ का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की बच्चो के सर्वागीण विकास एवं स्वस्थ जीवन शैली के लिए खेल एवं मनोरंजक गतिविधियां अति आवश्यक है। इनमे बच्चो को नियमत रूप से प्रतिभाग करना चाहिए। समर कैंप में स्पर्श ,शोर्य, यश , शिवांश, सिद्धांत , सर्वेश, प्रजन्य, अनन्या, तुष्टी, नेंसी, आरोही, अभिनव, विराज, दिव्यांश , वैभव ,अभिनव , लक्ष्य ,ओम , अवि , अंशुमन, सिद्धार्थ ,आयुष,वंश ,अजय , देव,आरव ,सुफियान, अंकुश, केशव, राजदीप ,अंश, निगम, हमजा ,तैय्यब ,हर्षित ,अरनव ,माधव ,अनुप्रिया,अशफा ,इकरा मान्या ,मंशा ,प्रज्ञा ,प्राची ,सबा , शिविका ,वाणी ,तृप्ति ,वंशिका, याशिका, कनिका आदि छात्र–छात्राओ ने प्रतिभाग किया। समर कैंप में बबलेश ,राजीव,आदित्य ,अक्षय ,अजीत,सागर, नसीम, तुषार,रघुनाथ, ज्योति, सुमन, ममता, शालू , गीता, निधि आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *