दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में मंगलवार रात आए भूकंप के तेज झटके कई सेकंड तक महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.6 आंकी गई। भूकंप लगभग 10:15 पर आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान स्थित हिंदू कुश की पहाड़ियां मैं बताया जा रहा है। भारत में भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर सहित कई जगह पर महसूस किए गए। भूकंप से अभी तक किसी भी तरीके के जान माल की हानि के बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और वह अपने घरों से बाहर की ओर भागने लगे, यहाँ आपको बता दें दिल्ली एनसीआर भूकंप की दृष्टि से जोन 4 में आता है जिसके चलते यह क्षेत्र अति संवेदनशील है।