गौहर अनवर संवादाता
पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है,
जीआरपी जवान से मारपीट करने वालों की निकाला जुलूस
भोपाल।राजधानी भोपाल में जीआरपी जवान से मारपीट करने वालों को पुलिस ने जमकर सबक सिखाया है। पुलिसकर्मी पर हमला कर गुंडागर्दी पर उतरे बदमाशों का मंगलवार को जुलूस निकाला गया. जलूस के दौरान बदमाशों से कहलवाया गया, ” पुलिस हमारी बाप है अपराध करना पाप है। दरअसल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शराब के नशे में युवकों ने जीआरपी जवान की पिटाई कर कपड़े तक फाड़ दिए थे. इसके बाद आरोपियों ने पुलिसकर्मी से झूमाझटकी करते हुए जमकर गाली गलौच भी की थी. वहीं, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर रानी कमलापति स्टेशन पर ही उनका जलूस निकाला।