मेरठ : वर्ल्ड कप हो या आईपीएल हो महिला हर क्षेत्र में चौके छक्के मार रही है क्रिकेट को लेकर भारत में जोश भी रहता महिला खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए सुरजीत कौर मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप बी के आज दो मैच टीकम सिंह क्रिकेट अकादमी बिजली बंबा बाय पास पर खेले गये। पहला मैच क्रिकेट अकादमी ऑफ़ नरवाल करनाल और टी एन ऍम क्रिकेट अकादमी गाज़ियाबाद के बीच खेला गया। जिसमें अकादमी ऑफ़ नरवाल करनाल ने टॉस जीत कर पहले बलेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4विकेट पर 247 रन बनाये । नंदनी कौशिक ने 129 रन , रिया भाटी 55 रन ने व रितिका-तृप्ति ने 15-15 रनों का योगदान दिया । टी एन ऍम क्रिकेट अकादमी गाजियाबाद की तरफ़ से गुनगुन ने 2 विकट व तृप्ति ने 1 विकेट लिये। जवाब में टी एन ऍम क्रिकेट अकादमी गाजियाबाद 16.1 ओवर में 10 विकट पर 64 रन ही बना सकी जिसमे मीनाक्षी ने 16 रन व चंचल ने 16 रन बनाये। अकादमी ऑफ़ नरवाल करनाल की तरफ़ से रुद्रा ने 4 ओवर में 8रन देकर 3 विकेट,प्रिया ने 4ओवर में 8रन दे कर 2 विकट व उन्नति,रीता व सुमन ने 1-1 विकेट व समरा,रजनी ने 1-1 विकट लिया । वीमेन ऑफ़ दा मैच नंदनी कौशिक कों चुना गया। आज के मुख्य अथिति गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा थापर नगर के प्रधान रणजीत सिंह नंदा, खालसा कन्या इंटर कालेज के प्रबंधक जसबीर सिंह खालसा, मंजीत सिंह, गुरमिन्दर सिँह व जसमीत सिंह रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *