उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

हरीश बाबा, संवाददाता

मेरठ में बढ़ते अपराध, रामपुर में हुई दलित मूकबधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म और उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ ही बढ़ रही घटनाओं के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजलापूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में सभी कांग्रेसजन जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर इकठ्ठा हुए वहां से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस के रूप में जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे सभी कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए जहां सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सभी कार्यकर्ताओं ने एडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा । रंजन शर्मा ने कहा जनपद मेरठ में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई है रोज अपराध बढ़ता जा रहा है अपराधी खुले आम वारदातों को अंजाम दे रहे है
पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा उत्तर प्रदेश में भी लगातार दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे है प्रदेश के दलितों के मन में भय उत्पन हो रहा है अभी रामपुर जिले में 11 वर्षीय मूकबधिर बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना होना बड़ा ही दुखद मामला है
महानगर कांग्रेस कमेटी इस ज्ञापन के माध्यम से आप से मांग करती है कि इन मामलों में संज्ञान लेकर जल्द ठोस कदम उठाएं जिससे प्रदेश मे कानून का राज हो।
प्रदर्शन करने वालों में महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा , सलीम खान , धूम सिंह गुर्जर , आदित्य शर्मा , विनोद मोगा , बाबू चमन लाल , किरण बाला, रीना शर्मा , विनोद सोनकर, तेजपाल डाबका,राजेंद्र जाटव , मोनिंदर सूद वाल्मीकि, डॉ बबीता गुर्जर,सुमित विकल , अल्तमस त्यागी, मुस्तजाब चौधरी,अनिल प्रेमी, राकेश मिश्रा, महेंद्र गुर्जर, एड राजीव शर्मा, अजय शर्मा, अभिमन्यु त्यागी , सलीम पठान, शमसुद्दीन चौधरी , जिशान सिद्धिकी, दिनेश उपाध्याय, ओमकार शर्मा, इमरान अख्तर, यूसुफ अंसारी , शिवकुमार शर्मा, केडी शर्मा , कपिल पाल, आदेश शर्मा , अनिल अरोरा ,ठाकुर सुरेंद्र सिंह, रोहित किशनी शर्मा , रमाकांत शर्मा , यासिर सैफी , नरेश चौधरी , कल्लू मलिक, डॉ इकबाल , सुनीता मंडल , रवि कुमार, तनवीर इलाही, संजय कटारिया , फिरोज रिजवी , संदीप चौधरी , सरताज चौधरी, डॉ जाहिद वाहिद , नरेश नेगी , प्रवीण कुमार, अरुण कौशिक , कामेश रतन, हाजी इशरत, सादिक कोटला, निसार अहमद , शमशाद महीगीर , इकराम पार्षद , पवन थापा , इकराम अंसारी , राहत चौहान , उम्मेद खान , डॉ अशोक आर्य, विकास शर्मा ,श्यामवीर सिंह , नसीम राजपूत , इरशाद अंसारी , वसीम अंसारी , वसी अहमद , इरशाद पहलवान , मुस्तकीम चौहान , जे पी शर्मा , मनोज हरित ,अनिल गुर्जर, नेमपाल तोमर , शिवप्रकाश त्यागी ,अशोक शर्मा , आरिफ राजपूत ,नौशाद , रविंदर सिंह , नासिर ललियाना, अमित गोयल , दीन मोहम्मद, पीयूष वसिष्ठ, शाहिद अंसारी , हाशिम अंसारी, अरुण कुमार , शहजाद कसार, दिनेश चौधरी, राशिद , संजय वर्मा ,इकरामुद्दीन अंसारी ,इकराम पार्षद , यासिर सैफी , राजकुमार शर्मा , उमर ,सचिन शर्मा, राजन त्यागी , राजू यादव , पंकज चौधरी, जितेंद्र शर्मा , ललित शर्मा , शमशाद , ओसामा, राज केसरी,संजय माहेश्वरी, दीपांशु गुर्जर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *