सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
-काली पट्टी बांधकर जताया हत्याकांड का विरोध
-उपज पत्रकार संगठन के बैनर तले पहुंचे थे सेंकड़ों पत्रकार
-पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग की

मेरठ। वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की सीतापुर में हुई निर्मम हत्या के विरोध में पत्रकार संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) के बैनर तले सैकड़ों पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा। गत 8 मार्च 2025 को सीतापुर में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। चार दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस घटना के विरोध में पत्रकारों ने एकजुट होकर न केवल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की, बल्कि सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी अपील की। ज्ञापन के माध्यम से उपज अध्यक्ष अजय चौधरी ने सरकार के समक्ष कई प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें शामिल हैं। हत्या में संलिप्त सभी दोषियों को कठोरतम दंड दिया जाए। सभी आरोपियों पर देशद्रोह सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए एवं बच्चों की शिक्षा एवं चिकित्सा व्यय का खर्च सरकार वहन करे। परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए। उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। पत्रकारों द्वारा की गई शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने पत्रकारों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि मेरठ में पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में महामंत्री ललित ठाकुर, उपाध्यक्ष नकुल चतुर्वेदी, प्रवक्ता अरुण सागर राज, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव राजन सोनकर, उपसचिव दीपक वर्मा, राहुल राणा, लोकेश, विपुल सिंघल, अमित तोमर, सचिन कश्यप, रोहित कुमार, रितेंद्र,मदनपाल गौतम,खालिद इक़बाल,सहित सैकड़ों पत्रकार शामिल रहे। पत्रकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती, तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *