मेरठ विकास प्राधिकरण की आवासीय कॉलोनी स्थित जॉन भी में डिफेंस कालोनी पॉकेट सी में गेट नंबर 6,7 वह 8 की दीवार तोड़ने का प्रयास कर प्राइवेट बिल्डर उसमें अवैध रूप से कॉलोनी बनाकर निर्माण शुरू करना चाह रहा है जिससे निवासियों कहना है करोड़ों रुपए का सरकार को चूना लगाने का प्रयास बिल्डर मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों से मिलकर अवैध रूप से करना चाह रहा है उनका कहना है मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा जो कॉलोनी विकसित की गई है उसके नियमों से ही कार्य होना चाहिए अवैध रूप से डिफेंस एंक्लेव की तरफ गेट बनाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है और अवैध कॉलोनी को पब्लिक को गुमराह कर कर डिफेंस हिस्सा बता कर बेचने का प्रयास किया जा रहा है जिससे डिफेंस कॉलोनी के निवासियों में गहरा रोष है लोगों कहना है कि राजवीर सिंह एमपी त्यागी अरविंद गुप्ता एचपी त्यागी सीमा बिल्लू रणजीत सिंह उन्होंने अपने मकान नंबर सहित मोबाइल नंबर लिखकर थाना अध्यक्ष कंकरखेड़ा और मेरठ विकास प्राधिकरण सहित अन्य उच्च अधिकारियों से मांग की है कि उक्त गेट को रोका जाए जिनके द्वारा गेट बनाया जा रहा है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए पुलिस मामले की जांचमें जुटी।
