मेरठ कैण्ट विधानसभा के कंकरखेडा में 100 बैड अस्पताल के शिलान्यास के अवसर पर अमित अग्रवाल मेरठ कैंट विधायक का सम्बोधन
मुझे आज धनतेरस उत्सव के अवसर पर मेरठ में और अपने विधानसभा क्षेत्र मेरठ कैण्ट के इस कंकरखेडा क्षेत्र में आपका स्वागत अभिनन्दन करने का गौरव प्राप्त हुआ है मेरा सारा क्षेत्र और जनता आभारी है प्रधान मंत्री का आपका और केन्द्रीय श्रम मंत्री जी का कि उन्होने 148 करोड रूपये की लागत से 100 Beded बहुस्तरीय चिकित्सालय की सौगात / उपहार दिपावली के अवसर पर दी है। आपका ऋणी रहूँगा मैं और मेरा क्षेत्र और यहाँ के नागारिक कि आपकी सरकार ने 2.5 हैक्टेअर, (6 एकड) से अधिक भूमि निःशुल्क प्रदान की है जिससे मेरठ जिले के श्रमिको तथा कर्मचारियों को निःशुल्क उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी ।
मान्यवर मेरठ जिले में 30 प्रतिशत आबादी यानि 14-15 लाख जनसंख्या श्रमिक है और विशेषतः कुटीर उद्योग Cottage Industry के Unorganized Sector में 12-13 लाख श्रमिक है। ODOP के अंतर्गत उत्पादन खेलकूद के सामान के साथ-साथ ज्वैलरी, बैण्डबाजा, कैची उस्तरा, हैण्डलूम व खण्डसारी सभी उद्योग तथा भवन निर्माण के श्रमिको का कही रजिस्ट्रेशन नही होता है और उन्हे ऐसे ESI अस्पताल का लाभ नही मिल पाता है। मेरा आग्रह है कि कोई नीति निर्धारित कर ऐसे Unorganized श्रमिको को भी अस्पताल का लाभ दिलाने की कृपा करें।
मान्यवर हम आभारी है कि आपने, माननीय प्रधान मंत्री जी ने, केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने मेरठ को मेरठ- देहली एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे और Rapid तथा Metro Rail की सौगात भी दी है दिल्ली, अब दूर नही रह गई और लखनऊ-कानपुर प्रयागराज, की दूरी भी घटने वाली है। मै आभारी हूँ कि आपने लोक निर्माण विभाग तथा मेरठ विकास प्राधिकरण को मेरे आग्रह को स्वीकार कर 16 किलो लम्बे North Ring Road तथा मेरठ कचहरी परिसर में Multi Level Parking बनाए जाने हेतु विस्तृत कार्य योजना (DPR) तैयार करने के निर्देश दिये है। मेरठ की जनता इसके लिए आपकी सदा ऋणी रहेगी।
मान्यवर आपसे विनम्र आग्रह-अनुरोध है कि
1. मेरठ छावनी परिषद की खराब वितीय व्यवस्था तथा वहाँ की जनता द्वारा राज्य के राजस्व संग्रह / कर संग्रह में किये जा रहे योगदान को दृष्टिगत रखते हुए, छावनी परिषद को डीम्ड म्यूनिसपलैटी मानते हुए 100 करोड की कितीय सहायता प्रदान करने की कृपा करे।
2. दक्षिणी रिंग रोड को बनाने हेतु निष्प्रयोज्य 7 किलो० लम्बे मेरठ रजवाहे की भूमि को लोक निर्माण विभाग अथवा मेरठ विकास प्राधिकरण को हस्तान्तरित कराने की कृपा करें।
3. महानगर के भीतरी क्षेत्र में यातायात के दबाव को कम कर रोज होने वाली सडक दुर्घटनाओं व आकस्मिक मृत्यु पर रोक लगाने हेतु
(33) बेगमपुल से सूरजकुण्ड – जेल चुंगी तक आबूनाला द्वितीय पर 2.5 किलो० लम्बा एलिवेटिड रोड
(ब) शहीद स्मारक से बच्चा पार्क तक 750 मीटर लम्बा एलिवेटिड रोड देने की और कृपा करें।
4. हाईकोर्ट बैंच सुलभ न्याय हेतु
5. हवाड अड्डा सुलभ रिजनल कनैक्टीविटी हेतु दिलाने की कृपा करें।
मैं. और मेरठ की जनता सदैव आपकी ऋणी रहेगें। मै पुनः आपका स्वागत अभिनन्दन करता हूँ आपका आभार व्यक्त करता हूँ जिससे मेरठ भी आपकी एक ट्रिलियन डालर वाली अर्थव्यवस्था का सहभागी बन सके।
आपका अमित अग्रवाल