आरजी कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन

मेरठ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के रोजगार समायोजन कार्यालय मेरठ मण्डल तथा रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के सयुंक्त तत्वावधान में उद्योग अकादमिक एकीकरण कौशल विकास प्रकोष्ठ व कैरियर काउंसलिंग सेल के द्वारा वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन राज्य ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर करेंगे तथा जॉब लेटर देने के लिए दोपहर 03 बजे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद अरुण गोविल हमारे बीच उपस्थित रहेंगे। कल आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले के संदर्भ में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर नीलम सिंह व समायोजन कार्यालय के उपनिदेशक शशि भूषण ने सांसद अरुण गोविल से मुलाकात की और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी । सेवायोजन कार्यालय के साथ मिलकर आर.जी कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन गत वर्ष में भी किया गया था। सेवायोजन कार्यालय उपनिदेशक शशिभूषण ने बताया कि पिछले साल 3400 बच्चियों को रोजगार दिलाने का काम किया। इस बार यह लक्ष्य 4000 छात्रों को रोजगार दिलाने का है। इस सत्र की शुरुआत आर. जी. कॉलेज से की जा रही है। महाविद्यालय से पिछले वर्ष 780 बच्चों को कंपनियों द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। इस वर्ष लगभग 34 कंपनियां इस आयोजन में साक्षात्कार हेतु महाविद्यालय में उपस्थित रहेंगीं।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सुनीता डॉक्टर पूनम लता सिंह रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *