एक कांवड राम मंदिर के नाम रथ यात्रा

एक कांवड राम मंदिर के नाम
की रथ यात्रा के आयोजक बलराज डूंगर व गोपाल शर्मा 150 कार्यकर्ताओ के साथ आज दिनांक 2 अगस्त 2024 को प्रातः 11:00 बजे राधा मोहन सत्संग भवन , रोहटा रोड , मेरठ से आरंभ हुई तथा सिटी स्टेशन , रेलवे रोड चौक होते हुए जली कोठी से हाथी खाना की तरफ होते हुए औघड़नाथ मंदिर पहुंचे। रोहटा रोड से होकर औघड़नाथ मंदिर तक यात्रा के लगभग 60 स्वागत हुए । एक कांवड़ राम मंदिर के नाम
की यात्रा 25 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे मेरठ के सिद्ध पीठ बाबा औघड़नाथ मंदिर से आरंभ हुई जो मवाना , बहसूमा , बिजनौर, नजीबाबाद होते हुए हरिद्वार पहुंची तथा 26 जुलाई की शाम 6:00 बजे जल भरकर हरिद्वार से रुड़की, मुजफ्फरनगर होते हुए आज दिनांक 2 अगस्त को मेरठ के सिद्ध पीठ बाबा औघड़नाथ मंदिर पर पहुंचे। जाते व आते हुए हिंदू समाज के द्वारा “एक कांवड़ राम मंदिर के नाम” की यात्रा का करीब 500 स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया तथा पुष्प वर्षा की गई । “एक कांवड़ राम मंदिर के नाम” की रथ यात्रा पूरे मार्ग पर आकर्षण का केंद्र बनी रही तथा हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ का सैलाब “एक कांवड़ राम मंदिर के नाम “की कांवड़ यात्रा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ता था। यह कावड़ यात्रा अन्य कावड़ यात्राओं से भिन्न थी क्योंकि “एक कांवड़ राम मंदिर के नाम ” अपनी किसी व्यक्तिगत मनोकामना पूर्ति के लिए नही थी यह यात्रा राम मंदिर की मनोकामना के लिए थी। वर्ष 2018 में गोपाल शर्मा और बलराज डूंगर के नेतृत्व में इसी प्रकार 150 कार्यकर्ता मेरठ की क्रांति धरा पर स्थित सिद्ध पीठ बाबा औघड़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर हरिद्वार पहुंचे तथा “एक कांवड़ राम मंदिर के नाम” की रथ यात्रा में जल भरकर लाये तथा बाबा औघड़नाथ मंदिर पर जलाभिषेक किया और भोलेनाथ से यही मांगा कि हे भोलेनाथ शीघ्र श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के पक्ष में निर्णय दिला दो तथा वहां भव्य राम मंदिर बनवा दो तो हम इसका जोड़ा पूरा करेंगे अन्यथा यह जोड़ा जीवन भर अधूरा रहेगा। बाबा भोलेनाथ ने अपने भक्तों की मनोकामना को सुना तथा अगले ही वर्ष 2019 में श्री राम जन्मभूमि के पक्ष में निर्णय दिलाया अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है तथा 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है तथा प्रभु श्री राम लला अब अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। मनोकामना पूर्ण होने के उपलक्ष में गोपाल शर्मा व बलराज डूंगर “एक कांवड़ राम मंदिर के नाम” का जोड़ा पूरा करने के लिए 150 कार्यकर्ताओं को लेकर मेरठ की क्रांति धरा से निकले तथा हरिद्वार से जल भरकर बाबा औघड़नाथ मंदिर जलाभिषेक किया। तथा भगवान भोलेनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया। यात्रा में मुख्य रूप से गुलाब सिंह, हिमांशु शर्मा, अंकित शर्मा, बलराम शर्मा, दीपक, सचिन चपराना, कपिल शर्मा, अभिषेक शर्मा, कल्याण सिंह, सौरभ शर्मा, मनीष शर्मा, आशु त्यागी, कृष्ण पाल वाल्मीकि, शोभित, रूप किशोर शर्मा व अन्य सैकड़ो शिव भक्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भवदीय – गोपाल शर्मा
यात्रा आयोजक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *