दशहरे मेले में गंगा स्नान करते हुए बड़ा हादसा

मेरठ परिक्षितगढ के खरखाली गांधी गंगा घाट पर ज्येष्ठ दशहरा मेले में स्नान करने आए दो चाचा ताऊ के दो भाई करीब सात बजे गंगा जी मे स्नान करते वक्त डूब गए सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय बहादुर ने स्थानीय गोताखोर से तलाश जारी है हादसे के चार घंटे बीत जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मवाना नायक तहसीलदार अंकित कुमार पहुंचे तथा अजय सागर जिला प्रभारी प्रधान संगठन ने फोन पर एसडीएम मवाना को घटना की सूचना दी तथा दोनों पीड़ित परिवार को मुआवजा, खरकाली घाट बनाने की ,2 गोताखोर की व्यवस्था, महिलाओं के लिए बाथरूम की व्यवस्था, नाव की व्यवस्था तथा पुलिस व्यवस्था की मांग की जिम्मेदारी लोगों में बहमसिह सिंह ब्लाक प्रमुख, डॉ विनेश कुमार जिला पंचायत सदस्य, विकास उपाध्याय जिला पंचायत सदस्य, विमल जाटव‌, रतनलाल जिटौला , प्रधान बाबूराम जाटव, प्रधान सुक्के जाटव, देवीदास गौतम, अनिल जाटव, बाबूराम एडवोकेट, आदि लोगों ने पीड़ित परिवार को शासन प्रशासन से 20 Lakh ke मुवाएजे की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *