सोनिया गांधी ने राजनीति से सन्यास के दिये संकेत

कांग्रेस अधिवेशन पर पहुंची सोनिया गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर लगाए आरोप, कहा मौजूदा सरकार ने सारे सरकारी संस्थानों पर कब्जा कर लोकतंत्र को बौना कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपनी राजनीतिक यात्रा को समाप्त करने के संकेत दिए। सोनिया ने कहा पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है। भाजपा ने हर संस्था पर कब्जा कर उसे उलट दिया है और चंद कारोबारियों को फायदा पहुंचा कर केंद्र सरकार आर्थिक तबाही मचा रही है। सोनिया ने कहा मल्लिकार्जुन खरगे को राजनीति का लंबा अनुभव है उन्होने बोला कांग्रेस के मुश्किल समय पर पार्टी को उनकी अध्यक्षता की आवश्यकता। और खरगे इस मुश्किल समय को पार कर कांग्रेस पार्टी को ऊंचाई पर ले जाएंगे। उन्होने डॉ मनमोहन सिंह के नेत्रत्व  में 2004 से 2009 में लोकसभा मे मिली जीत को एक बड़ी उपलब्धि बताया साथ ही उन्होने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है। सोनिया गांधी के सन्यास के संकेत के बाद सोनिया गांधी की करीबी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा ने सोनिया गांधी के इस बयान को लेकर सफाई दी व संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनका यह बयान बतोर अध्यक्ष के कार्यकाल को लेकर था न की राजनीतिक सन्यास से था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *