तेजस्वी एनक्लेव की सरकार से की शिकायत

उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्ट्र तंत्र को समाप्त करने में लगी है लेकिन मेरठ विकास प्राधिकरण की निगरानी में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है दिखावे के लिए कहीं पर कार्रवाई तो की जाती है लेकिन वास्तविकता कुछ अलग ही होती है तेजस्वी एनक्लेव दौराला लावड़ रोड पर भव्य आकर लेकर बनती जा रही है शिकायत करता ने उत्तर प्रदेश सरकार की शिकायत पोर्टल पर की लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं शिकायत करता पंकज सिंह का कहना है अवैध रूप से कॉलोनी को बनाया जा रहा है और रास्ते में जो चक रोड पर है उसमें दीवार लगा दी गई है जो नियम विरुद्ध है उसे पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है सरकार बड़े-बड़े दावे तो कर रही है लेकिन संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जिसके कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा है कच्ची कॉलोनी या अवैध कॉलोनी या बनती है गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सस्ती जगह के चक्कर में फस जाते हैं बिल्डर उन्हें झुटे नक्शा दिखाकर बड़े-बड़े सपने दिखाकर प्लॉट और मकान भेज दिए जाते हैं और जब मेरठ विकास प्राधिकरण कार्रवाई करता है तो गरीब आदमी पिस जाता है उसके आशियाना को तोड़ दिया जाता है जब यह अवैध रूप से बिल्डर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करते हैं तो प्राधिकरण कार्रवाई नहीं करता है उत्तर प्रदेश सरकार जितनी कड़ी कार्यवाही के आदेश देती है सूत्र बताते हैं प्राधिकरण उतने ही पैसे ज्यादा बढ़ा देता है जो तय होता है उससे अधिक पैसे बढ़ा देता है बिल्डरों पर कार्यवाही का नाम पर छोटी-छोटी कालोनियां जो नए लोग होते हैं उनको तोड़ कर दिखा दिया जाता है और बड़े-बड़े जो माफिया है कॉलोनाइजर है वह मेरठ विकास प्राधिकरण की शहर पर निरंतर कॉलोनिया काटते रहते हैं मेरठ प्राधिकरण से अगर कोई कॉलोनी पास है उसके आसपास के खेत अवैध रूप से खरीद कर बिल्डर उसे अवैध जगह को भी एमडीए से अप्रूव्ड बता कर ग्राहकों का बेवकूफ बनाते हैं जब ग्राहकों की समझ में आता है तो शिकायत कहां करें उनकी कहीं सुनी नही जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *