मेरठ जिला कार्यालय जनपद पर हुआ बागपत गठबंधन प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान का जोरदार स्वागत।
चौधरी जयंत ने सौपी अपनी सीट जिताकर झोली में डालेंगे केंद्र में बनेगी एनडीए गठबंधन की सरकार डॉ. राजकुमार सांगवान जिला मेरठ जनपद कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल भाजपा गठबंधन के बागपत सीट से उम्मीदवार डॉ. राजकुमार सांगवान का ज़ोरदार स्वागत किया गया और मीटिंग का आयोजन किया गया।संचालन सुधीर तोमर व गौरव जिटोली तथा अध्यक्षता विधायक गुलाम मोहम्मद ने की
सभी ने चौधरी जयंत के निर्णय को सराहा और कहा कि बड़ी जीत कराकर सांगवान को संसद भेजेंगे।
भारी तादाद में उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए बागपत प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल हैं कि चौधरी जयंत सिंह जी की परंपरागत सीट पर मुझे छोटे से कार्यकर्ता को टिकट दिया और इतना विश्वास जताया यह सब कार्यकर्ताओं की दुआ का असर है और मैं सभी को यकीन दिलाता हूँ कि पूरी मेहनत करके बागपत सीट को चौधरी जयंत सिंह की झोली में डालने का काम करेंगे एक एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी खुद को सांगवान समझें और मेहनत करके ज़िताने का काम करें।
विधायक सिवालखास गुलाम मोहम्मद ने कहा कि चौधरी जयंत सिंह जी का आभार कि उन्होंने सांगवान जैसे प्रत्याशी बागपत लोकसभा को दिए इनकी मेहनत जाया नही जाएगी आपका विश्वास बेकार नही जायेगा और भरपूर वोटों से जीता कर भेजेंगे
प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील रोहटा ने कहा कि डॉ. राजकुमार सांगवान को उनकी तपस्या का फल मिला है और इनकी तपस्या को बेकार नही जाने देंगे जो विश्वास चौधरी जयंत सिंह जी द्वारा सांगवान साहब पर दिखाया है उस विश्वास को पूरा करेंगे।
संगीता दोहरे प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल सामाजिक न्याय मंच ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय लोकदल-भाजपा का साझा प्रत्याशी रिकॉर्डतोड़ मतों के साथ बागपत से जीतने का कार्य करेगा और एक छोटे से कार्यकर्ता को टिकट देकर चौधरी जयंत सिंह ने सन्देश दिया कि जो कार्य करेगा उसको पार्टी में फल ज़रूर मिलेगा।
प्रदेश महासचिव रणबीर दहिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति खुद को चौधरी जयंत समझें और खुद को सांगवान समझें हम मिलकर बागपत लोकसभा से राजकुमार सांगवान को बड़ी जीत दिलाने का काम करेंगे। जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि चौधरी जयंत सिंह जी के द्वारा बागपत लोकसभा क्षेत्र और अपनी सीट को एक कार्यकर्ता को सौपने का मतलब की चौधरी साहब सभी कार्यकर्ता का ख्याल रखते हैंजिसका जीता जागता उदाहरण डॉ. राजकुमार सांगवान हैं।शुएब खान जिला महासचिव और अनुराग चौधरी रोहटा जिला सचिव तथा नरेश चौधरी सिवालखास विधानसभा बूथ कमेटी प्रभारी व फूल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष रोहटा मनोनीत किये गए और उनको जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ द्वारा नियुक्ति पत्र सौपे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील रोहटा गुलाम मोहम्मद विधायक मुकेश जैन पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल रणवीर दहिया संगीता दोहरे आतिर रिज़वी पूर्व विधायक चन्द्रवीर सिंह ऐनुद्दीन शाह मतलूब गौड़ जिला अध्यक्ष विनय मल्लापुर नरेंद्र खजूरी अशोक चौधरी दीपक तोमर लावड़ चेयरमैन शकील कुरैशी कलवा कुरैशी शबाब आलम संजय पनवाड़ी अजीत प्रताप सिंह दीपक गून प्रताप लोईया अनिकेत भारद्वाज नईम सागर मारूफ अली क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक डॉ. गुलज़ार गौरव जिटोली सतेंद्र तोमर सुधीर चौधरी प्रशांत जिला अध्यक्ष युवा सन्देश चौधरी क्षेत्रीय अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ योगेश फौजी सीपी सिंह धीरज चौधरी वैभव चौधरी शेरदीन अजब सिंह अनुराग पुनिया आदि बहुत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।