शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव संगीतम के दूसरे दिन अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। खास तौर पर बैटल ऑफ बैंड्स में छात्रों ने शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की। इस अवसर पर छात्रों ने बहुत सारी फरमाइश से दी जिस पर बैंड्स ने छात्रों का मन मोह लिया।
किसी खास अवसर पर कई सारे गेम्स की आयोजित किए गए जिसमें साइकोलॉजी गेम लॉ गेम्स, बिजनेस केस स्टडी गेम्स, साइंटिफिक ट्रेजर हंट, मेगा क्विज पोस्टर प्रेजेंटेशन, मॉडल प्रेजेंटेशन फोटोग्राफी कंपटीशन मूवी मेकिंग कंपटीशन आयोजित किया गया जिसमें फोटोग्राफी कंपटीशन में दो लोगों के बीच टाई हुआ जिसमें सूरज एवं उदित नारायण को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।
इस खास अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए छात्र सिंगर ने अपनी स्थिति दी जिसे सुनकर सभी आश्चर्यचकित रहे। इसके बाद छात्रों ने सिंगल एवं कपल में डांस भी प्रस्तुत किया जो अपने आप में देखने लायक था।
शोभित विश्वविद्यालय हमेशा से खेलों को प्रोत्साहित करता आया है इसी क्रम में आज शोभित विश्वविद्यालय ने अपने वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव संगीतम में छात्रों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उनके उत्साहवर्धन के लिए उत्तर प्रदेश इंडियन बॉडीबिल्डिंग फिटनेस और संगठन के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग के 17 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस खास अवसर पर बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में भारत के पहले पदम श्री माननीय श्री प्रेमचंद डिगरा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस खास अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र ,उत्तर प्रदेश इंडियन बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष सादिक कुरैशी, जनरल सेक्रेटरी विश्वासराव के माध्यम से
अनुष्का…अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी महिला बी.बी,मेजर अब्दुल..अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एथलेटिक काया,विश्व पदक विजेता,संदीप कुमार..ऊप्प..अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी,यतिंदर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
अनुज तालियान..अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,प्रमोद यूपीपी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,राजेंद्र सक्सैना. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
,अब्दुल रहमान…दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,जावेद खान..अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
,संजना दलाक..मिस एशिया इंटरनेशनल खिलाड़ी
,राव बिलाल..एशियाई चैंपियन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
विनय पांडे..विश्व चैंपियन
बी राजेश्वर राव..भारत टीम के कोच
योगिता सेंगर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
मोहम्मद अशरफ
मिस कविता कॉमन वेल्थ चैंपियन (रिजर्व)
विंग. सीडी-आर. बी.बी.मेहर अंतरराष्ट्रीय एथलीट (रिजर्व)
खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री कुंवर शेखर विजेंद्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सबको इन सभी खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए छात्रों ने जय श्री गणेश पर बहुत ही शानदार प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा दो टीमों के बीच जुगलबंदी ने सबको चकित कर दिया। इसके अलावा छात्रों ने पंजाबी गानों पर डांस कर सबका मन मोह लिया। इस खास अवसर पर शालिनी शोभित, निधि शेखर, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जयानंद, अभिनव शोभित, वंश शेखर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संगीतम 2024 को सफल बनाने में शोभित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्रों का विशेष योगदान रहा।