आज छावनी परिषद मेरठ की बैठक हुई ब्रिगेडियर राजीव कुमार की अध्यक्षता में मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार ने छावनी परिषद 2023 चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर चुनाव प्रक्रिया में वोटर नामांकन मतदान और मतगणना की तिथियों निर्धारित की गई जिसमें छावनी परिषद के 8 वार्डो का 1 मार्च को वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा जिसमें नये वोटरों के नाम छावनी परिषद कार्यालय में चश्मा दिए जाएंगे और वोटर अपना नाम आकर स्वयं देख सकता है साथ ही किसी को वोटर की वोट पर आपत्ति हो तो वह भी आपत्ति लगा सकता है 4 मार्च तक छावनी परिषद के वह लोग अपनी वोट बनवा ले जिनकी वोट नहीं है उन पर आपत्तियां ली जाएगी इनकी सुनवाई के उपरांत 21 मार्च को नई वोटर लिस्ट का प्रकाशन और नामांकन किया जाएगा 24 मार्च को प्रत्याशियों के नामकन की प्रक्रिया 29 मार्च को पत्रो की जांच होगी 5 अप्रैल को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे इसके उपरांत 8 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन होगा और 30 अप्रैल को मतदान कर 1 मई को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे महिला वार्ड के लिए दोबारा लाटरी प्रक्रिया नहीं होगी मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया महिला वार्ड के लिए लॉटरी प्रक्रिया पहले से की जा चुकी है उसके अनुसार ही चुनाव किए जाएंगे जिनके अनुसार वार्ड संख्या 3,5,8 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे और एक वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेगा छावनी परिषद क्षेत्र की जनता काफी समय चुनाव का इंतजार कर रही थी जनप्रतिनिधि ना होने के कारण छावनी क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा था। कार्यक्रम में छावनी परिषद सदस्य सतीश शर्मा, इंजीनियर पीयूष गौतम, कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर, सेनेट्री सुपरिटेंडेंट वीके त्यागी आदि मौजूद रहे।