युवा कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश चुनाव पारस शुक्ला को 8497 मत देकर प्रथम स्थान हासिल करने पर मैं सभी सक्रिय सदस्यों का आभार व्यक्त करता हु जिन्होंने अपना मत दिया और मैं उन सभी अपने साथियों को दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारा समर्थन किया बाकी अन्य स्थानों पर रहने वाले सभी अन्य प्रत्याशियों को भी बधाई और उनके भी उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु।
मेरठ जनपद के जिला अध्यक्ष बने छोटे भाई रवि कुमार की प्रदेश के सभी जिलों मे सबसे अधिक 3105 मत लेकर 2488 वोट से जितने की भी अपनी पूरी टीम के साथियों को बधाई उनकी दिन रात की अथक परिश्रम के चलते ये सफलता मिली पश्चिमी के अन्य सभी जिलों के युवा जिला अध्यक्षों को भी बधाई ।
जनपद मेरठ से प्रदेश महासचिव बनने वाले सुमित विकल, मुद्दाबिर अली, डा जाहिद वाहिद, सोनम कुमारी , अब्दुल रऊफ,जुनैद कुमार,देव कुमार गौतम इसके अतिरिक्त डा आमिर खान, पायल गुप्ता, वसीम कुरैशी,अंकित लोहिया, जिशान पाशा,ललित कुमार,रफी उल हसन,हर्ष बिसारिया,उमेश आर्य, नदीम सिद्धिकी, सचिव वर्मा ,राहुल तोमर को उनकी जीत पर बहुत – बहुत शुभकामनाए ।
सभी साथियों से उम्मीद करता हु युवा कांग्रेस को मजबूत करने के लिया आप सब दिन रात एकजुटता के साथ लगे रहेंगे।
धन्यवाद करता हु कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी, पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी, हम सबके नेता श्री राहुल गांधी जी का हमारी नेता महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी का उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे जी , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय जी ,पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री प्रदीप नरवाल जी युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री कृष्णा आलू वारु जी युवा कांग्रेस के लोकप्रिय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी जी का जिन्होंने युवाओं को संगठन मे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ने का मौका दिया सभी शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार।
अवनीश काजला
जिला अध्यक्ष कांग्रेस मेरठ