बार एसोसिएशन के चुनाव में अतर सिंह शाक्य एडवोकेट अध्यक्ष और नरोत्तम सिंह यादव महासचिव हुए निर्वाचित

बदायूं-सहसवान बार एसोसिएशन हुए वार्षिक चुनाव में अतर सिंह शाक्य एडवोकेट अध्यक्ष एवं निरोत्तम सिंह यादव महासचिव निर्वाचन घोषित किए गए।

अध्यक्ष पद के लिए अतर सिंह शाक्य एडवोकेट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वरिष्ठ अधिवक्ता मुजफ्फर सईद एडवोकेट को पांच मतों से पराजित कर जीत दर्ज की अतर सिंह शाक्य को 56 मत मिले जबकि मुजफ्फर सईद को 51 मत मिले । महासचिव पद के लिए नरोत्तम सिंह ने बादाम सिंह को 37 मतों से पराजित कर दिया नरोत्तम सिंह को 72 तथा बादाम सिंह को 35 मत मिले नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह शाक्य तथा महासचिव नरोत्तम को अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनकर तथा मिष्ठान खिलाकर उनका भव्य स्वागत किया तथा बधाई दी मतदान में 107 मतदाताओं ने भाग लिया।
एल्डर कमेटी अध्यक्ष ठाकुर अनेक पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की बार एसोसिएशन वर्ष 2024 कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिए बुधवार को मतदान हो गया जिसमें 107 सी ओ पी वाले मतदाताओं मतदाताओं ने भाग लिया शेष पद वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सरफराज अली उर्फ नवेद सह सचिव पद के लिए सुदीप सक्सेना पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए सुशील कुमार सैनी कोषाध्यक्ष पद के लिए सोमवीर सिंह यादव के लिए पूर्व में ही निर्विरोध चुन लिया गया था। शेष अध्यक्ष एवं महासचिव पद पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में आ जाने से मतदान बुधवार को बार एसोसिएशन कार्यालय पर प्रात 11:00 बजे से 3:00 बजे तक संपन्न हुआ तत्पश्चात मतगणना हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अतर सिंह शाक्य महासचिव पद के लिए नरोत्तम सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया l
बार एसोसिएशन नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतर सिंह शाक्य महासचिव नरोत्तम सिंह के निर्वाचित होते ही अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर तथा मिष्ठान खिलाकर उनका भविष्य स्वागत किया तथा नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं की सरकार सफलता के लिए बधाई दी।
इस मौके पर अधिवक्ता रवींद्र नारायण सक्सेना राजा बाबू सक्सेना सुशील कुमार सैनी जितेंद्र सिंह यादव कलीमुरहमान नकवी प्रदीप कुमार चांडक रागिब अली शमशुल इस्लाम नेम सिंह यादव आसिम अली सहित अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *