केंद्रीय ब्यूरो – नए साल पर बड़ी राहत देते हुए रक्षा मंत्रालय ने डिफ़ेंस पेंशनरों के लिये जीवन प्रमाण सत्यापन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी है। ज्ञात हो कि पेंशन भोगियों के द्वारा डिजिटल या व्यक्तिगत उपस्थिति के माध्यम से पेंशन जारी रखने के लिए अपना जीवन प्रमाण सत्यापन हर वर्ष नवंबर माह तक करवाना अनिवार्य है।
यह प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से ‘जीवन प्रमाण’ ऐप के द्वारा स्वयं की जा सकती है। साथ ही जन सेवा केंद्रों पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। रक्षा मंत्रालय के ‘स्पर्श – SPARSH’ सिस्टम सुचारू होने के बाद जीवन प्रमाण सत्यापन अब नज़दीकी स्पर्श सेवा केंद्र पर भी करवाया जा सकता है। पेंशनभोगी जो अभी तक यह प्रक्रिया नहीं पूरी कर पाये थे वे अब 31 जनवरी तक अपना जीवन प्रमाण सत्यापन करवा सकते हैं। 31 जनवरी के पश्चात् मृतक पेंशनर या फिर जो अपना जीवन प्रमाण सत्यापन नहीं करते हैं उनका पेंशन खाता बंद कर दिया जाएगा। किसी भी असुविधा से बचने के लिए पेंशनभोगी ज़िला सैनिक कल्याण बोर्ड तथा नज़दीकी वेटेरन सेवा केंद्र में संपर्क करके सत्यापन संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जहां पर कैंप लगाकर रक्षा लेखा विभाग के द्वारा जीवन प्रमाण सत्यापन कैंप का आयोजन 8 से 12 जनवरी 2024 को किया जा रहा है।
🛑👆🏼👆🏼👆🏼👆🏼👆🏼👆🏼👆🏼🛑
जनहित में यह संदेश अधिक से अधिक पेंशनर तक पहुँचायें।जय हिंद जयभारत।
CDA (ARMY)
MEERUT