विधान सभा की प्रतिनिहित विधायन समिति की बैठक

उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रतिनिहित विधायन समिति की उप समिति द्वारा विकास भवन सभागार में की गई अधिकारियो के साथ बैठक
मेरठ आज विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रतिनिहित विधायन समिति की उप समिति द्वारा औद्योगिक विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग (यातायात), नगर निगम के अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में मा0 सभापति श्री अमित अग्रवाल द्वारा यूपीसीडा के अंतर्गत मेरठ में विकसित औद्योगिक क्षेत्र के अर्जन, विकास, विपणन, उपयोग की स्थिति तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में किये गये आवंटन व हस्तानांतरण से सृजित पूंजी, निवेश एवं रोजगार पर चर्चा करते हुये रूग्ण औद्योगिक इकाईयो के संबध्ां में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुये कहा कि स्टार्टअप हेतु आने वाले आवेदनो के निरस्त होने के कारणो का पता लगाने के लिए उप समिति बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जाये। बैठक में मा0 प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मा0 समिति को बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मा0 समिति द्वारा नगर निगम के अधिकारी को कालोनी, एसटीपी हैण्डओवर करने, बस स्टॉप के लिए जगह चिन्हित कर बस शेल्टर बनाने, नगर निगम तथा नगर पंचायत क्षेत्र में सामुदायिक भवन व अन्य सरकारी संपत्ति जो खाली है उसमें आंगनबाडी केन्द्र शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये। परिवहन विभाग (यातायात) के अधिकारी को ब्लैक स्पोट चिन्हित करने, डग्गामार व अवैध वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत पोषाहार से संबंधित लाभार्थी एवं उनको वितरण किये जाने वाले खाद्यान्न का विवरण संबंधित अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मा0 समिति द्वारा महिलाओ के कल्याण के लिए संचालित योजनाओ के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा वैश्य अनाथालय, राजकीय महिला शरणालय में निवासरत संवासिनियो को दी जा रही सुविधाओ के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर मा0 सदस्य श्री विवेक कुमार वर्मा, मा0 सदस्य श्री महेश त्रिवेदी, मा0 सदस्य श्री रफीक अंसारी, मा0 सदस्य श्री गणेश चन्द्र, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त डा0 अमित पाल शर्मा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *