शोभित विश्वविद्यालय में स्‍मार्ट इंडिया हैकाथन-2023 ग्रांड फिनाले सॉफ्टवेयर संस्‍करण का आयोजन किया

शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में पिछले 19 एवं 20 दिसंबर 2023 से विश्वविद्यालय प्रांगण में स्‍मार्ट इंडिया हैकाथन-2023 (एस.आई.एच.-2023) ग्रांड फिनाले सॉफ्टवेयर संस्‍करण का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज भव्य समापन किया गया। जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में 17टीमों द्वारा ग्रैंड फिनाले का पिछले 36 घंटे से लगातार संचालन किया जा रहा है जिसमें 11 राज्यों से डेढ़ सौ से अधिक छात्रों ने स्टार्टअप संस्कृति और न्वोन्मेशी उपागम विकसित करने के लिए नई क्रियाविधि शामिल करके स्‍मार्ट इंडिया हैकाथन-2023, भावी पीढ़ी के विकास का पथ प्रशस्त किया है।
इस अवसर पर कल शाम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने छात्रों के साथ किए गए संवाद से छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला उसके बाद छात्रों ने के अंदर एक अजीब सी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह देखा गया। जिस प्रकार उन्होंने अपने संबोधन कहा की नौजवान पीढ़ी, देश के सामने मौजूदा चुनौतियों के सॉल्यूशंस देने के लिए दिन-रात एक कर रही है। पहले जो हैकाथॉन्स हुए, उनसे मिले सॉल्यूशन्स बहुत कारगर रहे हैं। हैकॉथॉन्स में शामिल कितने ही स्टूडेंटस ने अपने स्टार्ट अप्स भी शुरू किए हैं। ये स्टार्ट अप्स, ये फॉल्यूशंस, सरकार और समाज, दोनों की ही मदद कर रहे हैं। ये आज इस हैकाथॉन में शामिल हुई टीमों, हजारों स्टूडेंटस के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा है।

आज ग्रैंड फिनाले के अंत में समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पंजाब सरकार के रिप्रेजेंटेटिव, रोजगार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री रविंद्र पाल सिंह एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री रविंद्र पाल सिंह जी ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज इंडस्ट्री से ज्यादा युवाओं के पास बेहतर आइडिया हैं। क्योंकि छात्रों के आईडिया बहुत इन्नोवेटिव होते हैं जिसके चलते स्‍मार्ट इंडिया हैकाथन जैसी प्रतियोगिताएं बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आज जिस प्रकार इन सभी छात्रों ने लगातार पिछले 36 घंटे से कार्य करके जो सॉल्यूशन उपलब्ध कराए हैं वह बहुत शानदार हैं। उन्होंने कहा की अगर हम टेक्नोलोजी पर इसी तरह कार्य करते रहे तो जल्दी हम विश्व गुरु बन जाएंगे और इस तरह की प्रतियोगिताओं से इंडस्ट्री अकादमी और गवर्नमेंट के बीच बॉन्डिंग बनेगी।
स्‍मार्ट इंडिया हैकाथन के ग्रैंड फिनाले पर नवनियुक्त आईएएस ऑफिसर श्रुति शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। श्रुति शर्मा 2021 बैच की टॉपर रही है। श्रुति शर्मा मूलत: बिजनौर जिले की रहने वाली है स्टूडेंटस श्रुति शर्मा जी से मिलकर बेहद उत्साहित दिखे श्रुति शर्मा जी ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और इस तरह की प्रतियोगिताओं को ज्यादा से ज्यादा आयोजित करने पर जोर दिया क्योंकि अगर हम प्रोबलम सॉल्विंग पर कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से हम सफलता प्राप्त कर पाएंगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र ने अपने अधक्षीय संबोधन में कहा कि मैं शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 के सफल समापन पर अपनी प्रसन्नता और गर्व का इज़हार करता हूँ। इस आयोजन में भारत भर से आए 12 टीमों के लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी अद्वितीय प्रतिभा और नवाचारी सोच से हम सभी को प्रेरित किया।
मैं विशेष रूप से उन प्रोजेक्ट्स और नवाचारों का उल्लेख करना चाहूँगा जिन्होंने हमारी आँखें खोली हैं। चाहे वह स्वास्थ्य सेवा, सतत विकास, या शिक्षा क्षेत्र में हो, हमारे युवाओं ने दिखाया है कि वे न केवल समस्याओं की पहचान कर सकते हैं, बल्कि उन्हें हल करने के लिए उत्कृष्ट और रचनात्मक समाधान भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायक संदेश का उल्लेख करना चाहूंगा, जिन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘स्किल इंडिया’ के दृष्टिकोण को साकार करने में इस तरह के आयोजनों की महत्वपूर्णता को रेखांकित किया। उनके अनुसार, युवाओं की नवाचारी सोच और तकनीकी दक्षता भारत को विश्व पटल पर मजबूत स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण हैं।
मैं समापन सत्र में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों, मेंटर्स, और अधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। आपके प्रयासों ने न केवल इस आयोजन को सफल बनाया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि कैसे नवाचार और तकनीकी विकास हमारे देश की प्रगति और समृद्धि के लिए आवश्यक हैं।
इस आयोजन में शामिल हर एक प्रतिभागी ने न सिर्फ अपनी तकनीकी क्षमता दिखाई, बल्कि यह भी साबित किया कि हमारे युवा भारत को विश्व में एक अग्रणी और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की क्षमता रखते हैं।
हम भविष्य में ऐसे ही और आयोजनों की मेजबानी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हमारे छात्रों को विश्व स्तर पर उनकी प्रतिभा और नवाचारी कौशल को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करें। आइए हम सभी मिलकर एक ऐसे भारत का निर्माण करें जो तकनीकी प्रगति और सामाजिक समृद्धि में अग्रणी बने।

स्‍मार्ट इंडिया हैकाथन-2023, के ग्रैंड फिनाले में पिछले 36 घंटे से लगातार समस्याओं का समाधान तलाशते हुए निर्णायक मंडली के रिजल्ट के आधार पर तीनो समस्याओ के विजेता घोषित किए गए। निर्णायक मंडली ने सभी टीमों को उनकी प्रेजेंटेशन आफ सॉल्यूशन, इनोवेशन, सॉल्यूशन अप्रोच टेक्निकल साउंडनेस और फीजिबिलिटी, एग्जीक्यूशन टाइमलाइन, प्रोटोटाइप डेवलपमेंट, इंप्रूवमेंट, इंटीग्रेशन, यूएसएबिलिटी, टीमवर्क, फंक्शनैलिटी, परफॉर्मेंस, यूजर एक्सपीरियंस एसथेटिक एंड डिज़ाइन ऑफ़ द फाइनल प्रोडक्ट, मार्केट रीडीनेस एंड इंपैक्ट तथा इंप्लीमेंटेशन प्लान एंड फ्यूचर स्कोप के आधार पर विजेता टीम के नाम घोषित किए । जिसमे प्रत्येक तीनों समस्याओं का सबसे बेहतर सॉल्यूशन देने वाली तीन टीमों को चुना गया। तीनों सर्वश्रेष्ठ टीमों को अतिथियों द्वारा एक-एक लाख का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

**पहली विजेता टीम* (प्रोब्लम कोड SIH1303) टीम डिवाइन डेविस ग्रामौद्योगिक शीक्षण मंडल औरंगाबाद महाराष्ट्र
Team -1 टीम का नाम: डिवाइन देव्स

1 शुभम् व्यवहारे
2 परेश देशपांडे
3 सैयद मारूफ अली
4 पवन शहाणे
5 यश मगरे
6 साक्षी सेलमोकर
*दुसरी विजेता टीम* (प्रोब्लम कोड SIH 1304) टीम पाइपलाइन ब्रोकन सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ़,इंजीनियरिंग चेन्नई तमिल नाडु रही।
Team 2- टीम का नाम: पाइपलाइन ब्रोकन
1 श्वेता टी आर
2 शरण अलवरस्वामी
3 श्रीमान डी
4 श्रीजीत एस
5 सुब्रमण्यम आरएम
6 युकेश ए
*तीसरे नंबर* में दो टीम (प्रोब्लम कोड SIH 1305) टीम ब्लैकप्रार्ल, सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ़,इंजीनियरिंग चेन्नई तमिल नाडु तथा टीम गो गेटर ,गुरु घसीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के बीच में टाई हुआ जिसके लिए पुरस्कार धनराशि दोनो टीमों के बीच समान रूप से विभाजित कर विजेता घोषित किया गया।*
Team 3- टीम का नाम: ब्लैक पर्ल 1
1 श्रेया पी
2 सुरेखा एस ए
3 सीशुराज बी
4 संतोषराज वाई
5 सरन कुमार आर
6 शिवराम कृष्णन एस
Team 3- टीम का नाम: गो-गेटर
1 कार्तिकेय अहिरवार
2.मनीष
विश्वकर्मा
3 अनुराग सिंह
4 अनुराग पैकरा
5 तंजुज कश्यप
6 सोम
दो दिवसीय इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी श्री नीलेश गुर्जर एवं प्रतियोगिता को जज करने के लिए निर्णायक की भूमिका में इंडस्ट्री से श्री संजय कुमार ऑफिसर इंचार्ज एसटीपी मेरठ, विजय कुमार शर्मा एमआईईटी , सत्यम नीलमणि कंसलटेंट मास्टरकार्ड गुड़गांव, आदिति अग्रवाल पटवाल मैनेजिंग डायरेक्टर अड़ी सैप सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, अखिलेश शुक्ला प्रोजेक्ट मैनेजर रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन, सुदीपी गोयल टेक्निकल लीड हेड, एचसीएल टेक्नोलॉजी, मेघा जैन सॉल्यूशन लीड सेफ सॉफ्टवेयर, डॉ अमिता रानी प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डीसीआरयूएसटी मुरथल सोनीपत, अपोर्व वर्मा , अखिल जैन सिनियर सिस्टम कंसलटेंट जज के रूप में मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जयानंद एवं कुल सचिव प्रो डॉ गणेश भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर विनोद कुमार त्यागी एवं प्रो तरुण कुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नेहा वशिष्ठ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नोडल सेन्टर स्मार्ट इंडिया हैकाथान प्रोफ डॉ विनोद कुमार त्यागी जी, विश्वविद्यालय की ओर से नोडल केंद्र अधिकारी प्रोफेसर डॉ तरुण कुमार शर्मा, को कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ निधि त्यागी, विश्वविद्यालय के निदेशक कॉर्पोरेट रिलेशन श्री देवेंद्र नारायण, डॉ अशोक कुमार विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर अभिषेक डबास, टेक्निकल हेड पवन कुमार, अविनव पाठक, डॉ नेहा यजुर्वेदी, रमन शर्मा डॉ कुलदीप कुमार, डॉ अनुज गोयल, डॉ पल्लवी जैन, पंकज शर्मा, जितेंद्र जादौन, राजकिशोर सिंह, डॉ आमिर, अक्षिता ,अमित एवं वालंटियर छात्रों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *