आज मेरठ कैंट विधानसभा में विधायक निधि से निर्मित पल्लवपुरम मण्डल के तिरूपति गार्डन, रुड़की रोड पर रजनीश जी के मकान से अविनाश जी के मकान न॰12 बी तक की 200 मी. लंबी सड़क डैंस द्वारा 20.43 लाख रुपए की लागत से निर्मित कार्य का लोकार्पण माननीय मेरठ कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल जी ने किया।
इस अवसर पर साथ में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष श्री अशोक कपूर, सचिव मोहित आनंद , वार्ड अध्यक्ष शशि , पूर्व पार्षद अजीत , पूर्व पार्षद महेंद्र भारती , रवींद्र शर्मा , संजय गुप्ता चिकारा जी सहित कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।