शोभित विश्वविद्यालय मेरठ मे छात्रों ने देखा विकसित भारत अभियान @ 2047 का सीधा प्रसारण
आज शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में अगले 24 सालों तक यानी वर्ष 2047 तक भारत की तरक्की का रास्ता कैसे तय होगा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के युवाओं को संबोधित किया जिसका आज शोभित विश्वविद्यालय प्रांगण में विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों के सामने सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि ये आजादी का अमृतकाल है और भारत के लिए तरक्की की राह पर फर्राटा भरने का ‘यही समय है-सही समय है.’ पूरी युवा पीढ़ी इस समय अपनी ऊर्जा के माध्यम से देश को आगे ले जाने के लिए तैयार है।आजादी मिलने के समय जिस तरह युवा जोश ने देश को आगे बढ़ाया, ठीक उसी तरह अब युवाओं का लक्ष्य और संकल्प एक ही होना चाहिए कि- ‘विकसित देश कैसे बनेगा भारत’.
युवा ही भारत को एक विकसित देश बनाएंगे जिसके लिए युवाओं को आउट ऑफ द बॉक्स यानी अपने दायरे से बाहर जाकर सोचना होगा.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, “हमारे युवा इस देश की नींव और भविष्य हैं। ‘विकसित भारत अभियान’ के माध्यम से हमारे छात्रों को न सिर्फ आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा बल्कि वे देश की प्रगति में सशक्त भूमिका निभा सकेंगे। आप सभी के नवीन विचार और नवाचार इस अभियान की सफलता की कुंजी हैं। आइए, हम सभी मिलकर इसे साकार करें और भारत को उस मुकाम तक ले जाएँ जहाँ विश्व में हमारा देश सिरमौर बने।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जयानंद ने अपने संबोधन में कहा कि आज से विकसित भारत अभियान की शुरुआत हो रही है जिसके लिए आज से ही सभी छात्रों को इस अभियान में अपने आप को रजिस्टर करके अपने सुझाव देकर अपने देश को एक विकसित भारत बनाने के लिए कार्य करना होगा। क्योंकि जन भागीदारी होगी तभी कहीं जाकर हम इस मंजिल को प्राप्त कर पाएंगे।
इस अवसर पर सभी विभागों के डीन, निदेशक, शिक्षक एवं छात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।