शोषित क्रांति दल ने निकाला पैदल मार्च

शोषित क्रांति दल ने नगर आयुक्त का कार्यालय घेरा,नगर निगम घंटाघर से कचहरी तक निकाला पैदल मार्च
आज सुबह शोषित क्रांति दल के कार्यकर्त्ता महानगर अध्यक्ष वरुण कुमार के नेतृत्व में घंटाघर स्थित टाउन हॉल में एकत्र हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त का कार्यालय घेरकर धरने पर बैठ गए,

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी की, धरने को संबोधित करते हुए शोषित क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष वरुण कुमार ने कहा कि वह महानगर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमाओं की हो रही दुर्दशाओं के संबंध में 2 साल से आंदोलन कर रहे हैं, एक बार नगर निगम परिसर में, दो बार मेट्रो प्लाजा के समक्ष स्थित बाबा साहब प्रतिमा परिसर में और चौथा आंदोलन कमिश्नरी पार्क में दिनांक 30 नवंबर 2022 में कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री पीयूष सिंह जी को सौंपा था परंतु बड़े खेद का विषय है कि आज तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है, धरनारत शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं के बीच मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार यादव पहुंचे और ज्ञापन मांगा, सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में चीफ इंजीनियर को ज्ञापन देने से इनकार कर दिया, घंटो धरना चलने के बाद अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय आंदोलनकारियो के बीच पहुंची तथा नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन लिया, सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए तीन दिन का समय मांगा! घेराव समाप्त कर बाबा साहेब का अपमान करने वाले तथा जानबूझकर अपने कर्तव्य की उपेक्षा करने वाले नगर निगम के अधिकारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष वरुण कुमार के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ के ऑफिस की ओर निकल पड़े, जैसे ही यह सूचना पुलिस अधिकारियों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया, आनन फानन में सीओ सिविल लाइंस श्री अरविंद चौरसिया जी ने स्थिति को संभाला और कचहरी के पूर्वी गेट के समक्ष स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर एसीएम सिविल लाइन श्री महेश कुमार दीक्षित जी को बुलाकर अपर पुलिस महानिदेशक श्री राजीव सभरवाल जी को संबोधित ज्ञापन एसीएम सिविल लाइंस को दिलवाया!
इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष अक्षित शर्मा, चंद्रभान जी,कांति प्रसाद, हेमंत जाटव, अंकुर जाटव, रितेश कुमार सिंह, सुमित जाटव, उमेश सिद्धार्थ, दीपक जाटव, परविंदर सिंह भारती, राजकुमार, रोहतास कर्दम,ओमपाल, अमन, पार्षद पुत्र मनोज भैया, रविंदर कुमार, उमेश करुणा, निशांत जाटव, रोहित जाटव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *