क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक अपने क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर करते रहे राशनकार्ड सत्यापन-जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि दिनांक 26.09.2023 को समाचार पत्र में खबर प्रकाशित की गयी है कि जनपद मेरठ में प्रचलित राशनकार्ड संख्या-113840633215 में परिवार के मुखिया यानी मां और बेटी की उम्र में 02 वर्ष का ही अंतर है, राशनकार्ड संख्या-113840789553 में संतोष पत्नी भुल्लन के नाम से प्रचलित है तथा राशनकार्ड संख्या-113840644404, मुखिया सपना जैन पत्नी पियूष के नाम से प्रचलित है, इनके राशनकार्ड में परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों के व्यक्तियों के नाम भी दर्ज है।
उक्त राशनकार्डों का जांच की गयी, जांच करने पर पाया गया कि नियमित जांच के दौरान राशनकार्ड संख्या-113840644404 में दर्ज उक्त यूनिटें दिनांक 20.02.2020 को तथा राशनकार्ड संख्या-113840789553 में दर्ज यूनिटों को दिनांक25.05.2023 को ही राशनकार्ड डाटाबेस से हटाया जा चुका है तथा राशनकार्ड संख्या-113840633215 में उक्त परिवार की दो बेटियों के नाम दर्ज है। परिवार के मुखिया एवं बेटियों की उम्र में 28 साल व 41 साल का अन्तर है। इस प्रकार अखबार में प्रकाशित खबर की पुष्टि नहीं हो पायी। उन्होने समस्त क्षेत्रीय खाद्यअधिकारियों एवं पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर राशनकार्ड सत्यापन करते रहे। यदि सत्यापन के दौरान ऐसा कोई राशनकार्ड संज्ञान में आता है, जिसमें परिवार के सदस्य के अतिरिक्त अन्य सदस्यों के नाम भी दर्ज हो तो तत्काल ऐसे यूनिटों को राशनकार्ड डाटाबेस से हटाया जाये।
