बुलंदशहर में आयोजित ब्राह्मण महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित सुनील भराला
सनातन धर्म का अपमान बिल्कुल नहीं सहेगा अब ब्राह्मण पंडित सुनील भराला
बुलंदशहर जनपद के खानपुर मोड सियाना रोड लखावटी स्थित आर आर गार्डन में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के नेतृत्व में विशाल ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की तादाद में ब्राह्मण समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ब्राह्मण महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के नि. राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला पहुंचे महासम्मेलन में पहुंचने पर पंडित सुनील भराला का ढोल नगाड़ों के साथ-साथ पुष्प वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया गया
कार्यक्रम में पहुंचे नि राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने मंच से बोलते हुए कहा कि आज वर्तमान की आवश्यकता है कि सनातन हिंदुओं पर जो हमले कर रहे हैं चाहे वह स्वामी प्रसाद मौर्य हो या स्टालिन हो चाहे कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष या उसका बेटा हो जो इस प्रकार की बातें करते हैं उससे में आज साफतौर पर कहना चाहता हूं ना तो सनातन को मुगल खत्म कर पाया थे ना सनातनी को कोई दूसरे खत्म कर पाए थे ना अंग्रेज खत्म कर पाए थे न कोई मशीनरी और जो क्रिश्चियन मशीनरी थी वह भी नहीं कर पाई थी तो इनको खुद सनातन ही नहीं खातमें की और डाल देगा और समाजवादी पार्टी और स्टालिन जैसे लोगों का पता भी नहीं लगेगा।