अंतर्राष्ट्रीय साक्षर दिवस पर शोभित विश्वविद्यालय में व्याख्यान

आज शोभित विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं कुलपति महोदय द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जयानंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा मुख्य वक्ता को प्रतीक चिन्ह एवं शॉल भेट कर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर चंद्र मोहन नौटियाल (साइंटिस्ट साइंटिस्ट एंड साइंस कम्युनिकेटर हिंसा न्यू दिल्ली और बीएसआईपी लखनऊ) ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर “आशा के पंखों पर भारत की अंतरिक्ष में उड़ान” विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किया जिसमे उन्होंने मुख्य रूप से इसरो तथा चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया और बताया की कैसे हम विश्व में एक नए आयाम को छू रहे हैं। और कैसे हमारे वैज्ञानिक इन सब में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं तथा उसमें उपलब्धि भी हासिल कर रहे हैं । यह उपलब्धि भारत देश के नहीं बल्कि विश्व पटल पर एक अनोखी उपलब्धि है। परमेंद्र सागर एवं विश्व मोहन नौटियाल की उपस्थिति ने प्रोग्राम में चार चांद लगाए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर निधि त्यागी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के निदेशक एवं शिक्षकों प्रो पीके गोयल, डॉ आरके जैन, डॉ विपिन कुमार त्यागी, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ निशांत कुमार पाठक और शमशाद हुसैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *