डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति जनपद मेरठ के कार्यकर्ताओं ने आज आज मेरठ हापुर लोकसभा के सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल जी को ज्ञापन सौंपकर मेरठ में बनाने वाले मेट्रो स्टेशनों के नाम महापुरुषों एवं मेरठ के लिए अतुलनीय योगदान रखने वाले क्रांतिकारी एवं संतों के नाम पर रखने का आग्रह किया । डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष विनोद जाटव जाहिदपुर ने कहा की मुख्य मेट्रो स्टेशन का नाम संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर रखा जाये। 1857 की क्रांति में अपना अतुल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी मातादिन वाल्मीकि जी , 1857 की क्रांति में अपना असीम योगदान रखने वाले शाहिद धन सिंह कोतवाल जी, किसानों एवं मजदूरों के हितेषी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी , मेरठ में शिक्षा स्वास्थ्य खेल के लिए अपना अतुल्य योगदान देने वाले पूर्व सांसद कैलाश प्रकाश जी, वंचित समाज से निकलकर महान संत के रूप में सेवा प्रदान करने वाले संत दुर्बल नाथ गाड़गे जी महाराज के नाम पर मेट्रो स्टेशनो का नाम रखे जाए । मेरठ में नवनिर्मित मेट्रो स्टेशनों के नाम महापुरुषों क्रांतिकारी पर संतों के नाम पर रखे जाने के बाद मेरठ की जनता को अपार हर्ष होगा
इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री राजकुमार सोनकर जी, चैतन्य देव स्वामी जी, कोषाध्यक्ष श्री लेखराज जी उपाध्यक्ष श्री प्रशांत सूर्यवंशी जी उपस्थित रहे।
