वेंकटेश्वर में सजे राधा कृष्ण

वेंकटेश्वर वर्ल्ड स्कूल में मनाई जन्माष्टमी।
भगवान कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेश हमारे जीवन का आधार है–डॉ अंजुल गिरी मेरठ। बुधवार को वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल की तीनो शाखाओ दिल्ली रुड़की बाईपास साकेत और डिफेन्स में कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ चेयरपर्सन डा. अंजुल गिरि एवं स्कूल की प्रधानाचार्या संजया वालिया ने नन्हे कान्हा को झूला झुलाकर एवं माखन का भोग लगा कर किया। चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरि ने सर्वप्रथम सभी बच्चों एवं अध्यापकगण को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि भगवान कृष्ण द्वारा दिए गए गीता के उपदेश हमारे जीवन का आधार है, हमें इन उपदेशों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कृष्ण के जन्म से लेकर उनकी बाल लीलाओं तथा गीता के उपदेश इत्यादि विभिन्न झांकियों का सुन्दर व सजीव चित्रण किया गया। कक्षा छह से आठ तक के बच्चों ने कृष्ण जी पर आधारित सुन्दर भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कक्षा पांचवी के छात्र गौरांश द्वारा गीता सार पर प्रस्तुतिकरण अदभुत रहा। कारागार में कृष्ण जन्म पर आधारित सुन्दर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। कक्षा पांचवी के छात्र अंशिका द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में कुछ अविस्मरणीय विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या संजया वालिया जी ने बच्चों के प्रयास की सराहना की एवं सभी बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोर्डिनेटर चारू डुडेजा प्रीति बंसल साक्षी सिंघल टीना यादव डिंपल व समस्त अध्यापकगण का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *