सदर आर्य समाज मेरठ में एक दिवसीय आरोग्य एवम आध्यात्म शिविर संपन्न हुआ ,जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र पांचली के अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल शास्त्री जी में भारत विकास परिषद के सौजन्य से संपन्न huenis कार्य क्रम सभी को निरोग रहने के सूत्र विस्तार से समझाए तथा इसका संचालन किया डॉक्टर श्रीमती सुरभि वर्मा जी ने।
इसी अवसर पर सदर आर्य समाज के प्रधान कवि श्री विजय प्रेमी ने अपनी पुस्तक भजन योग मंजरी डॉक्टर गोपाल शास्त्री जी को भेट की तथा अपने चिरपरिचित अंदाज में कविता करते हुए कहा
यहां पर व्यक्ति हैं जितने
सभी का मान रखते हैं
वतन की आन रखते हैं वतन की शान रखते हैं
जिन्हे मैं चाहता हूं दिल से दिल की बात को कहना, उसी चाहत का अपने दिल में हिंदुस्तान रखते हैं।
सभीं अगूंतकों ने अपने अपने विचार भी रखे। प्रकृति से जुड़ने का संदेश दिया गया।
