नाग पंचमी में शिव की विशेष पूजा

1200 वर्ष पुराने ज्योतिर्लिंग पर हजारों कावड़ियों ने चढ़ाया जल

जौनपुर में आज हजारों की संख्या में कावड़िये आदि गंगा गोमती से जल लेकर, दंडवत कावड़ यात्रा करते हुए बाबा जागेश्वरनाथ प्रांगड़ में पहुंचे वा बाबा को जल अप्रपण किया गया। वही इस विषय में मंदिर के संस्थापक/ निर्वाहक अमोघ अम्बुजानन्द ‘अम्बुज शुक्ल’ जी का कहना है कि यह स्थान लगभग 1700 वर्ष पुराना यह स्थान है और बाबा का यह ज्योतिर्लिंग 1200 वर्ष पुराना है साथ ही मंदिर के संस्थापक/ निर्वाहक का कहना है कि नाग पंचमी के दिन यह दंडवत कावड़ यात्रा लगभग 20 – 25 वर्षों से निरंतर निकली जा रही है। वही इस मंदिर की महत्वता को बताते हुए मंदिर के संस्थापक/ निर्वाहक ने कहा कि जो भी यह दंडवत कावड़ यात्रा कर भगवान को जल अर्पित करता है उसके सभी मनोरथ सिद्ध होते है ।

मंदिर के संस्थापक/ निर्वाहक अमोघ अम्बुजानन्द ‘अम्बुज शुक्ल’ ने विशेष पूजा की।

रिपोर्ट  वत्सल गुप्ता जौनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *