मेरठ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रीतिनिधिमण्डल विधानसभा हस्तिनापुर के विभिन्न बाढ़ पीड़ित गांवो किशोरपुरा मखदुमपुर जलालपुर बस्तोरा नारंग पहाड़पुर राम मानपुर नंगली गजरौली सहजादपुर फाजलपुर तारापुर बामरोली कंकरखेड़ा लतीफपुर एदलदलपुर झाड़ाका मालीपुर दुधली खादर बीकुंड लतीफपुर किशनपुर फतेहपुर प्रेम दव खेड़ी भागूपुर राठौड़ा हरिपुर गांवड़ी मनोहरपुर खेड़ी सिरजोपूर हादीपूर गांवड़ी आदि गांव मैं बाढ़ पीड़ित लोगो से मिले साथ ही बाढ़ पीड़ित लोगो को खाद्य राहत सामग्री बाटी जिला अध्यक्ष वीपीन चौधरी ने बाढ़ पीड़ित लोगो को आश्वासन दिया की आपकी हर संभव समाजवादी पार्टी मदद करेंगी जल्दी ही समाजवादी सड़को पर उतर कर बाढ़ पीड़ित किसानो का लोन बिजली बिल बच्चों की फीस बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलवाने के लिये लड़ाई लड़ी जाएगी जिलाध्यक्ष ने गांव गांव मैं पहुंच कर बाढ़ से ग्रस्त हुए मकान दुकान फसल आदि को निरीक्षन किया सपा नेता इंद्रजीत सिंह जिला अध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब वाहिनी मेरठ ने कहा बाढ़ पीड़ित किसानो, मजदूरों की रीढ़ की हड़ी टूट चुकी हैँ बाढ़ पीड़ित किसान भविष्य मैं नहीं खड़ा हो पायेगा उत्तर प्रदेश सरकार किसानो के हित के लिये बैराज से गढ़मुकतेश्वर तक पक्का तटबंध बनाया जाये किसानो का कृषक लोन माफ़ कर आर्थिक स्थिति से राहत देने का काम करें समाजवादी प्रतिनिधिमण्डल मैं राष्ट्रीय महासचिव नीरजपाल रहे विधानसभा अध्यक्ष ग़ुज्जर इंद्रजीत सिंह जयंत जिलाध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब वाहिनी प्रभुदयाल वाल्मीकि केशव यादव सचिन ग़ुज्जर सपा नेता मुकेश यादव रुद्रप्रताप निर्मित यादव मास्टर कृष्णपाल रहीश खान मलिक रविन्द्र प्रेमी दीपक सिरोही अर्जुन पंडित नीरजन अंकित गौतम आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे
