दबंग नेता ने पत्रकार पर तानी पिस्टल

दबंग सपा नेता के आगे पुलिस नतमस्तक

पत्रकार की कनपटी पर लगाई पिस्टल

मेरठ। मेरठ में खाकी का ख़ौफ़ दबंग एवं भू माफियाओं में खत्म होता नजर आ रहा है। जीरो टॉलरेंस अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की बात करने वाली योगी सरकार को मेरठ के पुलिसकर्मी पलीता लगा रहे हैं। आपको बताते चले मेरठ देहात थाना इंचौली के लावड़ कस्बा चौकी के अंतर्गत पत्रकार पर दबंग सपा नेता शमशाद ने गाली-गलौज करते हुए कनपटी पर पिस्टल लगा दी। पत्रकार किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। शमशाद खुद को सपा का नेता बताता है एवं दबंग और भू माफिया प्रवति का व्यक्ति है। शमशाद द्वारा कानून को जूते की नोक पर रखते हुए धन के बल पर लावड़ चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्ष इंचौली से सांठगांठ कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। पत्रकार आरिफ कुरैशी के साथ शमशाद रंजिश रखता है। लावड़ में मौका मिलने पर पत्रकार की सरेआम बेज्जती करते हुए, जूता निकालकर मारते हुए,अपनी पिस्तौल निकाल कर कनपटी पर रख दी। उक्त मामले की जानकारी पत्रकार ने थानाध्यक्ष को 16 अगस्त 2023 को लिखित रूप में दी। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी शमशाद पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई या जांच नहीं की गई। पुलिस दबंग सपा नेता के आगे नतमस्तक होती दिख रही। पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने उक्त मामले की जानकारी एसपी देहात मेरठ एवं सीओ सदर देहात को भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *