मेरठ आधार फाउंडेशन द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं विदाई समारोह आधार फाउंडेशन एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर पुलिस लाइन चिकित्सालय सीएचसी में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर कृष्णमूर्ति एमo एसoसर्जरी एवं ट्रस्टी सेक्रेटरी सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ का रहना हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से की गई तत्पश्चात एक छोटी सी विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया। हमारे मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्णमूर्ति जी ने स्वतंत्र दिवस का महत्व समझाते हुए बताया कि जिन लोगों ने शहीदों ने इस स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी उनका दर्द भी हमें आज के दिन महसूस कर इस दिन को संकल्प दिवस के रूप में भी मनाना चाहिए डॉक्टर सौरभ जी एवं डॉo अंकुर त्यागी ने मुख्य अतिथि को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया आधार फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉo सौरभ त्यागी जी ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि स्वतंत्रता का मुख्य रूप से तात्पर्य हमारे अच्छे विचारों से अच्छे कार्य एवं अच्छी मानसिकता की स्वतंत्रता से है कि आप स्वतंत्र रहकर अपने समाज एवं अपने देश के लिए कितना बेहतर सोच एवं कर सकते हैं । तत्पश्चात हमारे चिकित्सा प्रभारी डॉo अंकुर त्यागी के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया सभी ने उनको उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनके द्वारा सभी को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय कुमार राष्ट्रीय महासचिव आधार फाउंडेशन विपिन सुधा वाल्मीकि सुमन सुनील पोसवाल स्वाति तुषार भारद्वाज चंद्रकेतु त्यागी आशू शर्मा एवं चिकित्सालय के अन्य सभी स्टाफ गण उपस्थित रहे।
