स्वतंत्र दिवस की पूरे देश में धूम मची है और लोग आजादी के इस पर्व को पूरे जश्न और हर्षोल्लास से मना रहे हैं मेरठ में भी ऐसे ही नजारा देखने को मिला जहां सदर बाजार व्यापारियों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जिस तिरंगे की लंबाई सैकड़ो मीटर थी और हजारों लोग तिरंगे को पड़कर पूरे शहर में जश्न के रूप में लहरा कर तिरंगे को सलामी दे रहे थे विशाल तिरंगा यात्रा में अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई सांसद राजेंद्र अग्रवाल विधायक अमित अग्रवाल धर्मेंद्र भारद्वाज सुनील वाधवा कमल दत्त शर्मा दिनेश गोयल ने बधाइयां दी मिंटू चढ़ा कमल चढ़ा अनिल भारद्वाज अजय जैन अंकुर जैन मनोज अनेजा अनिल पुरोहित भूषण अरोरा मोहम्मद जिया आदि लोगों का सहयोग रहा है
