शोभित में मोटिवेशनल सेमिनार

शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में इंस्टिट्यूशन इन्वेंशन सेल के द्वारा मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री प्रकाश खवाड़कर का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग डॉ विनोद कुमार त्यागी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके संघर्षों की चर्चा की।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रॉफ डॉ जयानंद ने प्रकाश खवाड़कर जी को पटका एव पौधा भेंट करते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री प्रकाश खवाड़कर ने छात्र-छात्राओं को उधमिता के बारे में समझाया एवं उससे होने वाले फायदे के बारे में एवं विद्यार्थियों को अलग ढंग से सोचने एवं सामाजिक जागरूकता पर नजर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ तरुण शर्मा ने कार्यक्रम समाप्ति संबोधन देते हुए उपस्थित सभी विद्वानजनों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मुख्य वक्ता से उधमिता के क्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की एवं उनके निदान के लिए कैसे बेहतर प्रयास किया जा सकते हैं इसके बारे में जानकारी ली।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ निधि त्यागी ने सभी अतिथियों एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के लिए अति महत्वपूर्ण है अतः छात्रों को इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर साइंस विभाग की छात्रा सरगम एवं वंशिका के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कंप्यूटर साइंस विभाग के शिक्षक डॉ ममता बंसल, प्रो विजय महेश्वरी,डॉ निशांत कुमार पाठक, राजेश पांडे, अभिनव पाठक राजीव कुमार एवं छात्रों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *