जलवायु परिवर्तन पर बच्चों को जागरूक किया है

मेरठ बालेराम बृज भूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर में जी20 देश के प्रतिनिधियों के रूप में जलवायु परिवर्तन पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ सेमिनार का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर विनोद कुमार अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीपक प्रजलन करके किया मंचासीन अतिथियों को परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने कराया। विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में सेमिनार करवाया जी-20 के 20 देशों के प्रतिनिधियों ने भूमिका निभाई सभी देशों के प्रतिनिधियों ने यहां पर हो रही जलवायु परिवर्तन के बारे में विस्तार से बताया और इस परिवर्तन के बारे में बताया एवं चिंता जताया सभी देशों के प्रतिनिधियों ने इस परिवर्तन को रोकने के लिए किए गये कार्य भविष्य की या आगे कौन से करने हैं इसके बारे में सभी को बताया जी-20 अंतरराष्ट्रीय वार्षिक सहयोग का प्रमुख मंच है यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय अव्यश्यक मुद्दे प्रति वैश्य संगठन और अधिशासन निर्धारित तथा उपयोग मजबूत करने एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारत 1 दिसंबर 2022 30 नवंबर 2023 तक तथा जी20 की अध्यक्षता करेगा जी-20 देशों के प्रतिनिधियों ने जलवायु परिवर्तन के कारण धरती पर पूरी प्रणाली अतिव्यावस्थित हो गई है वर्षा का स्वरूप भी अनिश्चित हो गया है जिसका परिणम स्वरूप कोई स्थान प्रति सुख एवं बाड़ जैसी चरम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है इसकी वजह से हिमखंड पिघलते जा रहे हैं जलवायु के एक ऐसा पहलु है जो दुनिया के हर इंसान के जीवन से जुड़ा है जलवायु की दशा हमारे जीवन को बहुत प्रभावित करती है अनुकूल जलवायु के कारण ही पृथ्वी प्रति जीवन संभव हो पाया है लेकिन मानवी तथा कुछ प्राकृतिक गतिविधियों के कारण जलवायु की दशा बदल रही है इस स्थिति को जलवायु परिवर्तन कहा गया है यह एक चिंता का विषय है मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में कहा कि प्रकृति की चिंता करना ईश्वरीय कार्य है उन्हें प्रकृति संरक्षण को विशेष स्थान दिया उन्हें कहा कि जी-20 के सारे देश मिलजुल का कार्य करें विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी देशों के प्रतिनिधियों की भारी भूरि प्रशंसा की और जलवायु को अनुकूल बनाने के लिए एक सफल प्रयास बताया सेमिनार का संचालन सृष्टि शर्मा एवं उन्नति गुप्ता ने किया सेमिनार को सफल बनाने में सेमिनार के संयोजक सुरेंद्र कुमार शर्मा राजकुमार त्यागी पूजा शर्मा वंदना सिंह लोकेश दत्त शर्मा मीनाक्षी शर्मा सीमा चौधरी का सहयोग रहा प्रतिभागी विद्यार्थियों के नाम अनंत सिंह हिमांशु ग्रोवर प्रशांत स्वर्णिम तनिष्क कुणाल पांडे जिया कौशिक नंदिनी सिंह याशिका वंशिका मलिक गिन्नी सांची शर्मा कार्तिक जिंदल अनुभव गुप्ता भावेश भारद्वाज आदी ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *