नफरत की दुकान बंद

सर्वोच्च न्यायालय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी के केस की सुनवाई शुरू हुई वैसे ही सर्वोच्च न्यायालय ने कड़ी टिप्पणी करते हुए गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया एवं माननीय राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी
इसी खुशी में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मेरठ पर जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में बुढ़ाना गेट चौराहे पर कांग्रेसी काफी संख्या में एकत्रित हुए ढोल नगाड़े बजाकर और लड्डू बांट कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया एवं भारत के सर्वोच्च न्यायालय का दिल से धन्यवाद किया इस अवसर पर अवनीश काजला ने कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्णय से पूरा देश खुश है और आज जश्न बना रहा है धूम सिंह गुर्जर सलीम खान रंजन शर्मा महेंद्र शर्मा हरिकिशन वर्मा डा अशोक आर्य अनिल प्रेमी
अनिल शर्मा पार्षद इकराम राकेश मिश्रा महेंद्र गुजर पियूष गौतम मतीन रजी रुस्तम प्रधान रविंदर सिंह योगी जाटव देश पाल गुर्जर के. डी. शर्मा मनोज कुराली अश्विनी जाटव नईम राणा हनीफ कुरैशी प्रवीण कुमार दीपक शर्मा हासिम अंसारी मतीन रजी शाहिद अंसारी प्रदीप जैन राजू यादव यासर सैफी हरीश त्यागी शोएब साबरी पीयूष गौतम सुदेश पंडित हाजी इसरत नरेंद्र शर्मा मोहम्मद शाहरुख इकरामुद्दीन अंसारी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *