सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र अभिनंदन

विद्यालय में छात्र अभिनन्दन आचार्य वन्दन कार्यक्रम का आयोजन
बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर डी-ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ में छात्र अभिनन्दन आचार्य वन्दन कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. संगीता शुक्ला कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय व विशिष्ठ अतिथि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया | मंचादीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने कराया | विद्यालय की प्रस्ताविकी विद्यालय के प्रबंधक डॉ० विनोद कुमार अग्रवाल ने प्रस्तुत की इस अवसर पर कक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओ को पुरस्कार प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया गया | जिसमे परीक्षा 2023 में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय की छात्र देव शाक्य को 11000 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्रेयांश प्रकाश को 21000 रु का पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया शौर्य त्यागी कनक रावत प्रेरणा रस्तोगी नेहा सैनी नव्या त्यागी लक्ष्य तंवर लविश कुमार आदि को सम्मानित किया
इस अवसर पर सभी विषयों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापक व अध्यापिकाओ को भी पुरुस्कार प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग द्वारा एकल व सामूहिक गीत और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि प्रो० संगीता शुक्ला कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय ने की | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि वर्तमान पाश्चात्य संस्कृति की स्थिति में सरस्वती शिशु मंदिर भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने में सफल सिद्ध हुए है इन विद्यालयों में परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहते है | विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो० वाई विमला जी प्रो० चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को फूलो की तरह महक कर संसार को सुगन्धित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी | विशिष्ट अतिथि डॉ० मृदुल गुप्ता प्रो० चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को संस्कार भी प्रदान कर रहे है | कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजली अग्रवाल व अनिरुद्ध शर्मा ने किया | इस अवसर पर मनमोहन गुप्ता डॉ० सुधांशु अग्रवाल श्रीमती गीता अग्रवाल श्रीमती सीमा श्रीवास्तव अरुण जिन्दल प्रो.शिवराज डॉ० बी.के. त्यागी जी आदि उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *