*श्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री भारतीय गुर्जर महासभा के मुख्य संरक्षक बने – विनय प्रधान*
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय प्रधान ने बताया माननीय श्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री और युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री, भारत सरकार ने अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के मुख्य संरक्षक बनने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। यह निर्णय अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह समाज के विकास और उत्थान के लिए एक मजबूत समर्थन प्रदान करेगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय प्रधान ने बताया अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की स्थापना 1908 में हुई थी, जो गुर्जर समाज की सबसे पुरानी संस्था है। यह संगठन गुर्जर समाज के विकास और उत्थान के लिए काम करती हैl
श्री मांडविया के इस निर्णय से अखिल भारतीय गुर्जर महासभा को एक नई दिशा मिलेगी और समाज के विकास के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे। हमें उम्मीद है कि श्री मांडविया के नेतृत्व में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा नए ऊंचाइयों को छूएगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय प्रधान ने बताया की आदरणीय मंत्री जी से उनके निवास पर मुलाकात कर उनको संरक्षक नियुक्त करने का पत्र और सरदार पटेल जी का चित्र उनको भेंट करते वक्त गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ यशवीर सिंह , कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे श्री हरिश्चंद्र भाटी जी , राष्ट्रीय महासचिव डॉ जिले सिंह जी और रामकेश चापराणा जी मौजूद रहे l आदरणीय मंत्री जी ने अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का अगला अधिवेशन सूरत गुजरात मैं कराने का भी प्रस्ताव रखा l
राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय प्रधान ने बताया की अखिल भारतीय गुर्जर महासभा फरवरी के माह मैं गुर्जर धन सिंह कोतवाल जी को भारत रत्न दिये जाने की मांग को लेकर उनके क्रांति स्थान मेरठ से लेकर दिल्ली तक पद यात्रा निकालेगी ll
*विनय प्रधान*
*राष्ट्रीय प्रवक्ता*
*अखिल भारतीय गुर्जर महासभा*
*मेरठ*
*M.9219555555*