वेन्कटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, मेरठ में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का सफल आयोजन
मेरठ। वेन्कटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, मेरठ में प्रोग्रामिंग भाषा पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समूह अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गिरि जी प्रतीक अधिपति डॉक्टर राजीव त्यागी एवं परिसर निदेशक डॉक्टर प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन ऐपवॉर्स टेक्नोलॉजीज, नोएडा के विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
कार्यशाला में बी.टेक-सीएस, पॉली-सीएस, बीसीए और एमसीए के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को प्रोग्रामिंग के नवीनतम कौशल और तकनीकों से अवगत कराया गया। उपस्थित छात्रों को ऐपवॉर्स टेक्नोलॉजीज द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
यह आयोजन कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रताप सिंह और एकेडमिक डीन डॉ. अभिषेक स्वामी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस सफल आयोजन को संभव बनाने में सीएस विभागाध्यक्ष ललित कुमार, डॉ. किरण तोमर, और अन्य फैकल्टी सदस्य जैसे डॉ. हिमानी शर्मा, डॉ. फरहीन जावेद, डॉ अभिनीत, रितु जोशी, आर्चना सिवाच, मोना, पूनम नेगी, गीता बिष्ट, पीयूष प्रतीक, हिमांशु गोस्वामी, सविता, गरिमा शर्मा, ऋषभ कुमार और आशीष कुमार का सामूहिक योगदान महत्वपूर्ण रहा।
छात्रों ने इस कार्यशाला को बेहद लाभकारी बताया और भविष्य में इस तरह के और आयोजनों की उम्मीद जताई।