Kराष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में प्रियम गर्ग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी, हर्ष त्यागी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं अकादमिक क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बुलंदियां प्राप्त कर चुकी मेरठ महाविद्यालय की महिला शिक्षकों प्रोफेसर वीणा चौधरी, डॉ हरगुन साहनी, डॉ स्वाति पवार, डॉ मेघा शर्मा एवं डॉ विनय आर्य ने संबोधित किया। दिनांक 16 मार्च दिन गुरुवार को भामाशाह पार्क मेरठ कॉलेज, मेरठ में कीड़ा स्थल पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना गीत व लक्ष्य गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो योगेश कुमार जी ने किया। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा अपने जीवन के अनुभव साझा किए। विक्टोरिया पार्क क्रिकेट अकादमी के प्रमुख प्रशिक्षक श्रीमान संजय रस्तोगी अपने शिष्यों प्रियम गर्ग, हर्ष त्यागी, अंकुर चौहान एवं अंकुर मलिक के साथ शिविर में उपस्थित हुए। खिलाड़ियों ने स्वंयसेवकों को मेहनत के बल पर आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया एवं किसी भी प्रकार के शार्ट कट से बचने की सलाह दी। कोच संजय रस्तोगी ने स्वयंसेवकों को अपने लक्ष्य पर पूरी एकाग्रता के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे सत्र में मेरठ महाविद्यालय में नवनियुक्त अकादमिक क्षेत्र में बुलंदिया प्राप्त कर चुकी महिला शिक्षिकाओं मुख्य ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। अपने संबोधन में जिसमें प्रो. वीना चौधरी ने स्वयंसेवकों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने एवं जीवन के इन अमूल्य पलों को उत्साह पूर्वक जीने की बात कही। डॉ . विनय आर्य वाणिज्य विभाग ने सोशल मीडिया का सही प्रकार से कैसे इस्तेमाल करें इस विषय पर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। डॉ. मेघा शर्मा ने आधुनिक तकनीक के साथ चलने एवं विद्यार्थियों को एक रणनीति के अनुसार अपने जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने की सलाह दी। डॉ. हरगुन सहानी ने स्वयंसेवकों को कठिन परिश्रम के साथ अपने पसंदीदा लक्ष्य पर अर्जुन की भांति आगे बढ़ने की एवं तनाव मुक्त जीवन जीने की सलाह दी। डॉ. स्वाति पंवार ने बताया किस प्रकार विद्यार्थी अपनी दृढ़ शक्ति के द्वारा कुछ भी हासिल कर सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोग्राम ऑफिसर
प्रो. योगेश कुमार प्रो. कविता त्यागी एवं डॉ. संदीप कुमार जी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक आशीष एवं दीपांशु द्वारा किया गया।