लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं। एक तरफ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर चुनाव प्रचार की तैयारियां तेज हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली का शंखनाद 31 मार्च को मेरठ में होगी। प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल के लिए प्रचार करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। दरअसल, इस लोकसभा चुनाव में आरएलडी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। इस गठबंधन में आरएलडी के हिस्से दो लोकसभा सीटें- बिजनौर और बागपत आई हैं। गठबंधन के बाद आर एल डी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे तो वहीं बीजेपी के नेता आर एल डी के लिए प्रचार करते नज़र आएंगे। पश्चिम उत्तरप्रदेश में मेरठ को आर्थिक व राजनीतिक राजधानी के रूप में देखा जाता है इसलिए मेरठ की सीट सबसे ज़्यादा महत्व रखती है।