बेटियांफाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया

परिवार में सरंक्षणात्मक परिवेश के निर्माण में महिलाओं की ही अहम भूमिका आज बेटियांफाउंडेशन द्वारा के ब्लॉक शास्त्री नगर में महिलाओं के लिए संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के संवैधानिक और मौलिक अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक किया गया व बाल संरक्षण सेवाओं के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो के पोषक पालन पोषण सारंक्षणात्मक परिवेश का निर्माण बच्चो को हिंसा व हिंसा से बचाने उन्हें सही दिशा में मातापिता का उचित योगदान ही जरूरी बताया गया व बाल सेवा योजना का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरवाए गए
अध्यक्ष अंजू पांडेय ने बताया की वर्तमान समय में माता-पिता बच्चों की जिद पूरी करते हैं नतीजा बच्चे मनमानी करते हैं और जिद पूरी ना होने पर आक्रमक व्यवहार करने लगे हैं । 5 साल की उम्र तक मां को बच्चे पर विशेष ध्यान ध्यान देना होगा, सभी बच्चे जन्म से अबोध होते हैं लेकिन बड़े होते होते बच्चों का व्यवहार उन्हें मिलने वाली संगति से बिगड़ जाता है जो आगे जाकर परिवार के लिए घातक सिद्ध हो जाता है।
उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान ने कहा कि आज महिलाएं अपना समय बच्चों को ना देकर अपने जॉब में अपने बिजनेस में पार्टी में ज्यादा देने लगी हैं नतीजा बच्चो पर नजर ना होने पर वह गलत संगत में पड़ जाते हैं बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा संवाद बनाए रखें बातें करें जिससे बच्चे अपने मन की बात आपसे शेयर कर सके ।
सबसे बुजुर्ग गंगानगर निवासी रामवती देवी अम्मा जी ने अपने सुखद परिवार की मिसाल देकर संबोधित किया कहा कि हम महिलाएं चाहे तो अपने परिवार को स्वर्ग बना दे इसके लिए केवल हमारी सोच में परिवर्तन की जरूरत है, कुछ सालो के लिए ही मातापिता की उचित देखरेख से वे बच्चो की मानसिकता को समझ उनके भविष्य का निर्माण कर सकते हैं बेटियां फाउंडेशन ने अम्मा जी को माला व शॉल पहनाकर सम्मानित किया जो लोगो के लिए प्रेरक हैं।
राजकुमारी पूजा द्वारा घरेलू हिंसा से शिकार हो रही महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर 181 के बारे में बताया गया जिससे महिलाओं को निशुल्क कानूनी मदद पाने का अधिकार मिल सके इस अवसर पर कल्याण ज्वैलर्स ने महिलाओं को स्वावलंबी होने के साथ-साथ सक्षम होने के गुण बताएं संस्था ने कल्याण ज्वैलर्स टीम का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर संस्था टीम कुसुम मित्तल सुधा अरोड़ा बबीता कटारिया लक्ष्मी बिंदल अमिता अरोड़ा विनीता तिवारी शिव कुमारी गुप्ता आदि ने सहयोग दिया और पूजा विमलेश शिक्षा विमल मीनू आशा उषा मिथलेश शालिनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *