भारत के 14वें राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद जी ने दिल्ली स्थित निवास पर शोभित विश्वविद्यालय मेरठ एवं गंगोह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ शोभित कुमार के साथ डॉ मेराजउद्दीन अहमद, पूर्व सिंचाई मंत्री, उत्तर प्रदेश व आम उत्पादक संघ के पदाधिकारी ने विश्व प्रसिद्ध रटोल आम व पौधा आदरणीय महामहिम को भेंट किया। महामहिम जी ने रटोल पौधा अपने निवास स्थान पर लगवाया। इस मौके पर माननीय 14वें राष्ट्रपति जी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाएं और अपने बच्चे की तरह इसकी देखभाल करें।
डॉ शोभित कुमार ने महामहिम की सादगी उनका राष्ट्र के लिए समर्पण तथा समाज उत्थान के लिए किए गए कार्यों की सराहना की वहीं डॉ मेराजउद्दीन अहमद ने कहा कि महामहिम ने समाज के हर वर्ण-वर्गों के लिए जो कार्य किए हैं वह आने वाली पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।